बाह्य परिपत्र सं.139/ डॉस-27/2020 22 मई 2020
सं. राबैं. डॉस. पॉलिसी/529/पॉलिसी/जे-1/2020-21
अध्यक्ष, सभी क्षेग्रा बैंक
प्रबंध निदेशक, सभी राज्य सहकारी बैंक
प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यकारी अधिकारी
सभी जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक
प्रिय महोदय/ महोदया
नाबार्ड टीम द्वारा किए गए निरीक्षण में एनपीए वर्गीकरण में भिन्नता – शुद्धिपत्र
कृपया उपर्युक्त विषय पर दिनांक 27 फरवरी 2020 के हमारे परिपत्र सं. राबैं. डॉस. पॉलिसी / 3437 / पॉलिसी / जे-1 / 2020-21 (बाह्य परिपत्रसं.47 / डॉस–11 / 2019-20 का अवलोकन करें।
2. इस संबंध में, यह सूचित किया जाता है कि दिनांक 27 फरवरी 2020 के हमारे उक्त परिपत्र के पैरा (1) और (3) में उल्लिखित “परिशिष्ट IV को बदलकर “परिशिष्ट IIIए” कर दिया जाए। परिपत्र की अन्य विषयवस्तु अपरिवर्तित है।
3. कृपया इस परिपत्र की प्राप्ति सूचना अपने राज्य /संघ शासित प्रदेश में हमारे संबन्धित क्षेत्रीय कार्यालय को दें।
भवदीय
(एल॰एम॰त्यागराजन)
सहायक महा प्रबंधक