1. उत्पत्ति
नाबार्ड के प्रधान कार्यालय, मुंबई में 01 जनवरी 2020 से डाटा प्रबंधन विश्लेषण और व्यवसाय आसूचना विभाग की स्थापना की गई. इस विभाग की परिकल्पना केंद्रीकृत डाटा संग्रहालय के रूप में की गई है जो डाटा माइनिंग हेतु मशीन लर्निंग और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की क्षमताओं से सुसज्जित होगा तथा व्यवसाय विकास और उत्पाद प्रस्तावों का लाभ उठाने के लिए विश्लेषण और व्यवसाय आसूचना का उपयोग करेगा. इस नए विभाग में तीन वर्टिकल होंगे - डाटा प्रबंधन, विश्लेषण और व्यवसाय आसूचना.
2. विभाग के मुख्य कार्य
संपर्क सूत्र
एस.डी.पी शर्मा
मुख्य महाप्रबंधक
तृतीय तल, ‘बी’ विंग
सी-24, ‘जी’ ब्लॉक
बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा (पूर्व)
मुंबई- 400051
टेलीफोन: (91) 022-26530005
ई-मेल: ddmabi@nabard.org