16 जनवरी 2019 को इजिप्शियन सेंट्रल बैंक और कमर्शियल बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक
मुंबई
|
16 January 2019 12:03 PM
-
Shri Jiji Mammen CGM, BID & CCD interacting with the Egyptian delegation
-
Dr Ravindra GM, CPD interacting with the Egyptian delegation
-
A cross section of the delegation from Egypt
-
A cross section of the delegation from Egypt
इजिप्शियन बैंकिंग इंस्टीट्यूट (ईबीआई), इजिप्त के प्रतिनिधि मण्डल ने 16 जनवरी 2019 को भारत में कृषि परियोजनों के वित्तपोषण में अद्यतन गतिविधियों का अध्ययन करने के लिए नाबार्ड का दौरा किया. इस प्रतिनिधि मण्डल में सेंट्रल बैंक ऑफ इजिप्त, कमर्शियल बैंकों और कृषि बैंक के 18 अधिकारी शामिल थे. सेंट्रल बैंक ऑफ इजिप्त (सीबीई) द्वारा स्थापित इजिप्शियन बैंकिंग इंस्टीट्यूट (ईबीआई) मिस्र के वित्तीय सेवा के व्यावसायिकों के कौशल विकसित करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य करता है. प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य कृषि वित्तपोषण, भारत में कृषि वित्तपोषण का उद्भव, सहकारी संस्थाओं का विकास, अद्यतन पहलें, कृषि क्षेत्र से संबन्धित मुद्दे और चुनौतियां और इस क्षेत्र में अपनाई जानेवाली बेहतर कार्यपद्धतियों को समझना चाहते थे. प्रतिनिधि मण्डल जिन क्षेत्रों के बारे में जानना चाहता था वे निम्नानुसार हैं:
i. नाबार्ड का विहंगावलोकन और कृषि तथा ग्रामीण विकास में उसकी भूमिका
ii. भारत में कृषि वित्तपोषण से संबन्धित विभिन्न पहलू,
iii. सहकारी संस्थाओं और किसानों की सहकारी संस्थाओं का विकास,
iv. अद्यतन पहलें, परिचलनों से संबन्धित मुद्दे और चुनौतियां,
v. विभिन्न जोखिम और जोखिम शमन के उपाय और
vi. अपनाई जाने वाली अंतरराष्ट्रीय बेहतर कार्यपद्धतियाँ.
श्री जिजी माम्मेन, मुख्य महाप्रबंधक, बीआईडी और सीसीडी ने कृषि क्षेत्र के वित्तपोषण के संबंध में नाबार्ड के अनुभवों पर आधारित प्रेजेंटेशन दिया और प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों के साथ बातचीत की. डॉ. रवीन्द्र, महाप्रबंधक ने नाबार्ड के विहंगावलोकन पर प्रेजेंटेशन दिया.