1. आरंभ
नाबार्ड में केंद्रीय विभाग के रूप में 2 जून 2014 को जोखिम प्रबंधन विभाग की स्थापना सभी प्रकार के जोखिमों से संबंधित कार्यों के सम्पादन के लिए की गई जिनमें निम्नलिखित जोखिम शामिल हैं:
- ऋण देनेवाले विभागों में ऋण जोखिम
- खजाना और निवेश परिचालन में बाजार जोखिम
- प्रधान कार्यालय के विभागों और क्षेत्रीय कार्यालयों में परिचालन जोखिम
विभाग मुख्य महाप्रबंधक के नेतृत्व में काम करता है, जो बैंक के मुख्य जोखिम अधिकारी और मुख्य अनुपालन अधिकारी भी हैं
2. विभाग के मूल कार्य
- बैंक में सुदृढ़ जोखिम प्रबंधन प्रणाली की स्थापना;
- समुचित प्रणालियों, कार्य पद्धतियों, जोखिम आकलन उपकरणों और भविष्यगत जोखिम के पूर्वानुमान के लिए स्थापित तंत्रों के माध्यम से नाबार्ड में ऋण जोखिमों की पहचान और निदान;
- प्रधान कार्यालय के विभागों और क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा जोखिम संबंधी कार्यविधियों के अनुपालन को सुनिश्चित करना;
- स्वीकार्य स्तर के भीतर बाजार जोखिम का प्रबंधन;
- नाबार्ड के परिचालन जोखिम और अनुपालन जोखिम से संबंधित कार्यों का संपादन;
- जोखिम से संबंधित मामलों में भारत सरकार, राज्य सरकारों, भारतीय रिजर्व बैंक, अन्य विनियामक निकायों और रेटिंग एजेंसियों के साथ समन्वय और नाबार्ड के सामने आने वाले विभिन्न जोखिमों का अनुपालन सुनिश्चित करना;
- बैंक में एक मजबूत जोखिम प्रबंधन तंत्र की स्थापना ;
- उद्यम स्तरीय जोखिम तथा जोखिम शमन प्रणाली इत्यादि की स्थिति के संबंध में शीर्ष प्रबंधन और बोर्ड की जोखिम प्रबंधन समिति को अवगत कराना;
3. विभाग की महत्वपूर्ण उपलब्धियां
- समग्रतामूलक उद्यम जोखिम प्रबंधन नीति स्थापित की गई;
- राज्य सहकारी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और फेडरेशनों के लिए जोखिम रेटिंग के मॉड्यूल शुरू किए गए;
- राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंकों के लिए मॉड्यूलों पुनरीक्षण किया गया;
- अनर्जक आस्ति प्रबंधन, उत्पाद-विशिष्ट रेटिंग के साथ साथ गैर-सरकारी संगठनों की सामान्य रेटिंग, गैर-सरकारी संगठनों/ चैनल साझेदारों के लिए अनुदान एक्स्पोज़र संबंधी मानदंड, क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर अनुदान एक्सपोजर से संबंधित मानदंड और नाबार्ड द्वारा गैर सरकारी संगठनों/ अन्य एजेंसियों को प्रतिबंधित करने से संबंधित दिशानिर्देश जारी किए गए;
- प्रमुख परिचालन जोखिमों की पहचान की गई और जोखिम शमन की प्रणाली स्थापित की गई;
- व्यापक उद्यम व्यापी व्यवसाय निरंतरता प्रबंधन योजना की व्यवस्था करना;
- अनुपालना जोखिम निगरानी प्रणाली का कार्यान्वयन;
- संगठन के भीतर जोखिम जागरुकता संस्कृति का सृजन करना;
- साझेदारों के साथ नियमित रूप से बातचीत कर नाबार्ड के स्टाफ का क्षमता निर्माण करना;
संपर्क विवरण
श्री आर के श्रीवास्तव
मुख्य महाप्रबंधक
तीसरा माला, ‘सी’ विंग
सी-24, ‘जी’ ब्लॉक
फोन: (91) 022-26539676
फैक्स: (91) 022 26530018