Circulars

संशोधित कृषि क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केन्द्र (एसीएबीसी) कार्यक्रम-2025 के कार्यान्वयन के लिए अनुदेशों का संग्रह
 

25 सितंबर 2025

संदर्भ संख्या.राबैं.प्रका.जीएसडी/ 95460 /एसीएबीसी-2/2025-26

परिपत्र संख्या. 224 / GSD-08 / 2025

अध्यक्ष/मुख्य कार्यकारी अधिकारी/प्रबंध निदेशक
सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक/राज्य सहकारी बैंक/क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक/राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास
बैंक/अनुसूचित शहरी सहकारी बैंक/नाबार्ड से पुनर्वित्त के लिए पात्र अन्य संस्थान
 
प्रिय महोदय
 
संशोधित कृषि क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केन्द्र (एसीएबीसी) कार्यक्रम-2025 के कार्यान्वयन के लिए अनुदेशों का संग्रह

कृपया हमारे परिपत्र संख्या 73/DoR-19/2024 दिनांक 19 अप्रैल 2024 का संदर्भ लें, जिसमें ACABC योजना पर संशोधित दिशा-निर्देश अग्रेषित किए गए हैं।

भारत सरकार ने तब से ACABC योजना पर दिशा-निर्देशों को संशोधित किया है। भारत सरकार के पत्र F.No.1(4)/2015-EM-(E-140572) दिनांक 13 मई 2025 की प्रति, जिसमें विस्तृत दिशा-निर्देश अग्रेषित किए गए हैं, आपकी जानकारी और आवश्यक कार्रवाई के लिए संलग्न है।

योजना का विवरण आपके अधिकार क्षेत्र में आपके नियंत्रक कार्यालयों के बीच प्रसारित किया जाए और यह भी सुनिश्चित करें कि एक बैंक शाखा-एक कृषि क्लिनिक को वित्तपोषित करें।

वित्त की प्रगति की रिपोर्ट मासिक आधार पर हमारे क्षेत्रीय कार्यालयों को दी जाए।

भवदीय

(डॉ. सुमन कुमार)

 

मुख्‍य महाप्रबंधक