ग्रामीण और कृषि वित्त पर 6 वीं विश्व कांग्रेस APRACA द्वारा आयोजित की जाएगी और 12 से 13 नवंबर, 2019 तक नई दिल्ली में नाबार्ड द्वारा आयोजित की जाएगी।
उज्बेकिस्तान के जेएससीबी एग्रो बैंक के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने 02 जुलाई 2019 को नाबार्ड के अध्यक्ष के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात में आपसी सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा हुई. इस प्रतिनिधि मंडल में निम्नलिखित सदस्य शामिल थे :
हमारे पुस्तकालय में आपका स्वागत है. हम ज्ञान, श्रेष्ठ प्रथाओं, अनुसंधान और समाचार के प्रसार को बढ़ावा देते हैं.
अनन्नास के साथ संतरे की अंतर- फसल को प्रोत्साहन देकर वित्तीय समावेशन में नाबार्ड की ‘वाडी’ परियोजना के प्रभाव पर फिल्म
नाबार्ड की ग्रामीण नवोन्मेष निधि की सहायता से भुज, गुजरात की महिलाओं के लिए आमदनी के पर्यावरण अनुकूल साधन के रूप में प्लास्टिक का फिर से इस्तेमाल करते हुए बुनार्इ के काम पर फिल्म
शिक्षित ग्रामीण युवाओं की उद्यमशीलता को मूर्त रूप देने के लिए उत्पादक संगठन विकास निधि से वित्तीय सहायता
ऊधमपुर, जम्मू और कश्मीर में आरआर्इडीएफ से गाडियों के आने-जाने लायक स्पॅन स्टील गर्डर पुल का निर्माण