Press Releases

PRESS RELEASES

नाबार्ड एवं बर्ड लखनऊ द्वारा “ ग्रामीण सहकारी बैंकों में प्रचलित उत्कृष्ट गतिविधियों” पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का अयोजन
लखनऊ | 16 October 2023

नाबार्ड एवं बर्ड लखनऊ द्वारा “ ग्रामीण सहकारी बैंकों में प्रचलित उत्कृष्ट गतिविधियों” पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का अयोजन

दिनांक 16 एवं 17 अक्टूबर 2023 को नाबार्ड तथा बैंकर ग्रामीण विकास संस्थान (बर्ड), लखनऊ द्वारा “ग्रामीण सहकारी बैंको में उत्कृष्ट गतिविधियों ” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे नाबार्ड, बर्ड एवम् उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियो तथा देश के 14 राज्य सहकारी बैंक, 61 जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक/मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा चयनित प्राथमिक क्रषि ऋण समितियों के 200 से अधिक प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया जा रहा है।

राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन संबोधन में बोलते श्री शाजी, के. वी अध्यक्ष, नाबार्ड, ने भारत सरकार द्वारा चलाए गये “सहकार से समृद्धि ” अभियान के परिप्रेक्ष्य में ग्रामीण सहकारी बैंको की वर्तमान स्थिति, चुनौतियों एवं देश के आर्थिक विकास में इनकी भावी समग्र भूमिका पर प्रकाश डाला। श्री शाजी ने बताया की वर्तमान मे कृषि क्षेत्र के ऋण प्रवाह मे सहकारी बैंको का प्रतिशत घटकर मात्र 11 प्रतिशत रह गया है जो अति चिंता का विषय है। इसके अतिरिक्त उन्होने ग्रामीण सहकारी बैंको मे प्रौद्योगिकी, इनफ्रास्ट्रक्चर, ब्रांडिंग, सुशासन तथा आम ग्राहकों के साथ संवाद और भरोसा जीतने पर कार्य करते हुये सहकारी बैंकों की गुणवत्तापरक वृद्धि पर बल दिया। उन्होने सभी उपस्थित सहकारी बैंक के अधिकारियो से इस दिशा में युद्ध स्तर पर प्रयास किए जाने की अपेक्षा की।

माननीय श्री बी.एल. मीना, प्रमुख सचिव सहकारिता, उत्तर प्रदेश द्वारा अपने विशेष संबोधन मे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा मे किए जा रहे प्रयासों तथा सहकारी क्षेत्र में व्यापक व्यावसायिक संभावनाओं पर अपने विचार रखे।

दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में ‘ग्रामीण सहकारी बैंको में अभिशासन, ’ ‘प्रौद्योगिकी निवेश,’ ‘ग्रामीण सहकारी बैंको में व्यवसाय विविधीकरण ’तथा' मानव संसाधन प्रबंधन’ ‘विषय पर तकनीकी सत्र का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नाबार्ड तथा विभिन्न राज्य सहकारी बैंक एवम् ज़िला केंद्रीय सहकारी बैंक के अधिकारियो के साथ साथ केरल, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र-प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवम् तेलंगाना की प्राथमिक क्रषि ऋण समितियों के सचिव से परिचर्चा कर कार्यवाही योजना तय की जानी है ।

इस अवसर पर उद्घाटन सत्र में उपस्थित गणमान्य अतिथियों के कर कमलों से व्यावसायिक उत्कृष्टता केंद्र (सी.पेक) बर्ड द्वारा तैयार “ ग्रामीण सहकारी बैंको हेतु आंतरिक अंकेक्षण” - एक मार्गदर्शक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।

राष्ट्रीय सम्मेलन में श्री निरुपम मेहरोत्रा, निदेशक, बर्ड व नाबार्ड प्रधान कार्यालय से श्री जे.एस उपाध्याय, मुख्य महा प्रबंधक, श्री एस. मणिकुमार, मुख्य महा प्रबंध, श्री एस.के नंदा, मुख्य महा प्रबंधक, श्री विवेक सिन्हा, मुख्य महा प्रबंधक उपस्थित रहे। दो दिवसीय सम्मेलन के अंत मे नाबार्ड एवं सी.पेक, बर्ड द्वारा तकनीकी सत्र के दौरान चर्चा किए गए सुझाव तथा नतीजों के परिपेक्ष् मे ग्रामीण सहकारी बैंकों को उत्कृष्टता की ओर ले जाने के लिए एक भावी कार्ययोजना तैयार की जाएगी ।