Event Details

नाबार्ड और वेस्‍टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी (डब्‍ल्‍यूएसयू) ने सहमति ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए
Mumbai | 24 June 2024

नाबार्ड और वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी (डब्ल्यूएसयू), ऑस्ट्रेलिया ने दोनों पक्षों के बीच सहकारी और उत्पादक संबंध स्‍थापित करने हेतु एक फ्रेमवर्क तैयार करने के लिए नाबार्ड के प्रधान कार्यालय में दिनांक 24 जून 2024 को एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. सहमति ज्ञापन पर नाबार्ड के उप प्रबंध निदेशक श्री जी एस रावत और ऑस्ट्रेलिया के वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय (डब्ल्यूएसयू) के उप कुल-पति और उपाध्यक्ष, अनुसंधान, उद्यम और अंतर्राष्ट्रीय, प्रोफेसर डेबोरा स्वीनी ने अध्यक्ष, श्री शाजी के.वी. की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए.

इस सहमति ज्ञापन में अनेक सहयोगी गतिविधियों को दर्शाया गया है जिनमें निम्‍नलिखित शामिल हैं:

  • जलवायु-स्मार्ट खेती की पहलों, कार्बन फार्मिंग, हाई-टेक और नेक्‍स्‍ट जन खेती में सहयोगात्मक, शैक्षणिक और उद्योग-आधारित अनुसंधान परियोजनाएं;
  • सम्मेलनों, सेमिनारों, कार्यशालाओं, संगोष्ठियों और व्याख्यानों जैसी संयुक्त गतिविधियां; संयुक्त अनुसंधान सह प्रशिक्षण, कृषि उद्भवन केंद्र;
  • उद्यमिता और सहयोग, स्‍टार्ट-अप परितंत्रों में औद्योगिक व्‍यवसायियों के लिए सहयोगात्मक अवसर;
  • भूमिगत जल अनुप्रवर्तन और प्रबंधन संबंधी कार्यक्रमों के लिए जल सहकारिताओं के साथ सहकार्य.