Circulars

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दीर्घावधि पुनर्वित्त के अंतर्गत योजनाबद्ध ऋण वितरण के लिए परिचालन दिशानिर्देश - सार्वजनिक क्षेत्र के अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
 

19 नवंबर 2025

    संदर्भ सं. राबैं. डॉर/ एलटी नीति/ पीपीएस-9/118567-118578/ 2025-2026
   
    परिपत्र सं.  280 / डॉर-72/ 2025

मुख्य कार्यपालक अधिकारी
    सार्वजनिक क्षेत्र के सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
   
 
महोदया/ महोदय,
 
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दीर्घावधि पुनर्वित्त के अंतर्गत योजनाबद्ध ऋण वितरण के लिए परिचालन दिशानिर्देश - सार्वजनिक क्षेत्र के अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक

सार्वजनिक क्षेत्र के अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के लिए वर्ष 2025-26 के लिए दीर्घावधि पुनर्वित्त हेतु परिचालन दिशानिर्देश संलग्न हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के पुनर्वित्त आवेदनों पर पुनर्वित्त विभाग, नाबार्ड, प्रधान कार्यालय द्वारा विचार किया जाएगा.

2. ये दिशानिर्देश नाबार्ड की वेबसाइट www.nabard.org पर सूचना केंद्र टैब के अंतर्गत भी उपलब्ध हैं.

3. कृपया पावती दें.

भवदीय

(डॉ. के एस महेश)

मुख्य महाप्रबंधक

Regards, Webmaster. NABARD Intercom: 9209