Menu

प्रत्याख्यान

यद्यपि “राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण बैंक” (नाबार्ड) इस बात के लिए हर संभव प्रयास करेगा कि इसकी साइट पर जो सूचनाएँ दी जाएँ वे अद्यतन और सही हों लेकिन साइट देखने वालों को यह जानकारी होनी चाहिए कि नाबार्ड अपनी साइट पर दी गई सामग्री के सही होने या सम्पूर्ण होने के लिए कोई उत्तरदायित्व स्वीकार नहीं करता और नाबार्ड यह अनुशंसा करता है कि वेबसाइट देखने वाले उपलब्ध सूचना के उपयोग के बारे  में अपनी ओर से सावधानी बरतें और स्वविवेक से निर्णय लें. 
 
यह सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास किया गया है कि आँकड़े सही हों. संदेह की स्थिति में कृपया मुद्रित पाठ देखें. अपेक्षित और संबन्धित सूचना के बारे में आपकी जरूरतों को पूरा करने में आपके सहयोग के लिए अन्य वेबसाइटों के लिंक दिए गए हैं लेकिन भारतीय रिज़र्व बैंक उन साइटों पर उपलब्ध सामग्री के लिए जिम्मेदार नहीं है. 
 
इस वेबसाइट में किसी व्यक्ति या संगठन को सूची में शामिल करने का किसी भी तरह से किसी भी रूप में यह अर्थ नहीं है कि भारतीय रिज़र्व बैंक उस व्यक्ति या संगठन द्वारा दिए जाने वाले उत्पाद या सेवा का अनुसमर्थन करता है. 
 
नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट को इसलिए विकसित किया गया है कि आम जनता को सूचना दी जा सके. इस वेबसाइट पर उपलब्ध दस्तावेज़ और सूचनाएँ केवल संदर्भ के प्रयोजन से हैं और ये विधिक दस्तावेज़ के रूप में मान्य नहीं हैं. यद्यपि वेबसाइट पर दी गई सामग्री की शुद्धता और उसकी वर्तमान में प्रयोज्यता सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास किया गया है तथापि इसे कानून के कथन के रूप में नहीं माना जाना चाहिए. किसी भी तरह के अनिश्चितार्थ या संदेह की स्थिति में उपयोगकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि वे विभाग(गों) और/ या अन्य स्रोत(तों) से सूचना को सत्यापित/ परीक्षित करा लें और उपयुक्त व्यावसायिक सलाह लें. 
 
नाबार्ड किसी भी स्थिति में किसी व्यय, हानि या क्षति, जिसमें बिना किसी सीमा के अप्रत्यक्ष अथवा परिणामी हानि या क्षति शामिल है, और इस वेबसाइट के उपयोग के कारण उत्पन्न अथवा इसके संबंध में, डाटा के उपयोग अथवा उपयोग न किए जाने के कारण होने वाले किसी व्यय, हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होगा. 
 
इस वेबसाइट में डाली गई सूचना में गैर-सरकारी/ निजी संगठनों द्वारा सृजित और मेनटेन की जाने वाली सूचनाओं के लिए हाइपरटेक्स्ट लिंक या प्वाइंटर शामिल हो सकते हैं. नाबार्ड केवल आपकी जानकारी और सुविधा के लिए ये लिंक या प्वाइंटर उपलब्ध कराता है. जब आप किसी बाहरी वेबसाइट के लिंक का चयन करते है, तो आप नाबार्ड की वेबसाइट से हट जाते हैं और बाहरी वेबसाइट के स्वामी/ प्रायोजक की निजता और सुरक्षा नीतियों से संचालित होते हैं. नाबार्ड लिंक किए गए पृष्ठों की हर समय उपलब्धता की गारंटी नहीं लेता. 
नाबार्ड लिंक की गई वेबसाइटों में निहित कॉपीराइट वाली सामग्री के उपयोग को प्राधिकृत नहीं कर सकता.  उपयोगकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि वे लिंक की गई वेबसाइटों के स्वामी से प्राधिकार का अनुरोध करें. 
 
वारंटी और देयता का अस्वीकरण (डिस्क्लेमर)
 
इस वेबसाइट  में दी गई सामग्री “जैसी है” के आधार पर किसी भी प्रकार की वारंटी के बिना उपलब्ध कराई गई है. नाबार्ड निम्नलिखित के लिए जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं ठहराया जा सकता -
 
क. इस वेबसाइट में निहित सामग्री के किसी विशेष प्रयोजन के लिए सही होना, शुद्धता, सटीकता, विश्वसनीयता, अद्यतन होना, सामयिक होना, गैर-उल्लंघन, स्वत्वाधिकार, व्यापार योग्यता अथवा उपयुक्तता के लिए ;
ख. यह कि इस वेबसाइट  के माध्यम से उपलब्ध सामग्री या उससे जुड़े कार्य निर्बाध और भूल से मुक्त रहेंगे या त्रुटियों को ठीक कर दिया जाएगा या यह वेबसाइट और सर्वर सभी प्रकार वायरस और/ या अन्य नुकसानदेह तत्वों से मुक्त हैं और रहेंगे. 
 
नाबार्ड वेबसाइट के उपयोग के परिणामस्वरूप उत्पन्न किसी प्रकार की क्षति या हानि (प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष) के लिए उत्तरदायी नहीं होगा जिसमें वेबसाइट में निहित या उससे उपलब्ध सामग्री पर भरोसे के कारण हुई क्षति या हानि शामिल है, लेकिन वह इसी तक सीमित नहीं है. 
 
इस वेबसाइट में निहित सामग्री वित्तीय या अन्य प्रकार का व्यावसायिक परामर्श नहीं है. यदि वित्तीय या अन्य व्यावसायिक परामर्श की आवश्यकता हो, तो किसी सक्षम व्यावसायिक विशेषज्ञ की सेवाएँ ली जानी चाहिए. 
 
एक्सेस का अधिकार 
 
नाबार्ड को यह अधिकार है कि वह इस वेबसाइट को समय-समय पर अद्यतन और आशोधित करे. नाबार्ड को यह भी अधिकार है कि वह बिना कोई कारण बताए किसी भी समय किसी व्यक्ति-विशेष को इस वेबसाइट को एक्सेस करने से मना कर दे या उसे सीमित कर दे या किसी विशेष इंटरनेट पते से वेबसाइट के एक्सेस को ब्लॉक कर दे.
 
इस वेबसाइट से अन्य वेबसाइटों के लिंक
अन्य वेबसाइटों के लिंक संगत और संबन्धित सूचना की आपकी आवश्यकता की पूर्ति में आपकी मदद करने के लिए दिए गए हैं लेकिन नाबार्ड उन साइटों में निहित सामग्री के लिए जिम्मेदार नहीं है.
 
नाबार्ड की इस वेबसाइट में ऐसी वेबसाइटों के हाइपरलिंक दिए गए हैं जिन्हें नाबार्ड मेनटेन नहीं करता. नाबार्ड इन वेबसाइटों की सामग्री के लिए जिम्मेदार नहीं है और वह इन वेबसाइटों को एक्सेस करने से उत्पन्न किसी क्षति या हानि के लिए उत्तरदायी नहीं होगा. हाइपरलिंक का उपयोग और उस लिंक से जुड़ी वेबसाइटों तक एक्सेस की सम्पूर्ण जोखिम आपकी है.
 
अन्य वेबसाइटों के हाइपरलिंक इस वेबसाइट के उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए दिए गए हैं. किसी भी स्थिति में नाबार्ड को इस वेबसाइट से लिंक की गई वेबसाइटों में उपयोग किए गए या दिखाए गए ट्रेडमार्क या सर्विस मार्क, लोगो, निशान या अन्य उपकरणों के साथ किसी भी तरह से सम्बद्ध या सहबद्ध नहीं माना जाएगा. 
अन्य वेबसाइटों से इस वेबसाइट के लिंक 
 
नीचे दिए गए तरीके को छोड़कर इस वेबसाइट या इसकी किसी सामग्री को कैशे (छिपे हुए लिंक) या लिंक में देना या इसकी फ्रेमिंग करना निषिद्ध है.  
इस वेबसाइट के होम पेज को लिंक करना – आप इस वेबसाइट के होम पेज www.nabard.org को नाबार्ड को लिखित रूप से अधिसूचित करने के बाद लिंक कर सकते हैं. 
 
इस वेबसाइट के भीतरी पेज (होम पेज से भिन्न) को हाइपरलिंक करने के लिए उपयोगकर्ता को विशेष अनुरोध करना होगा और हाइपरलिंकिंग अथवा इस वेबसाइट की किसी सामग्री को फ्रेम करने अथवा इसी प्रकार के अन्य कार्य के लिए नाबार्ड की पूर्व-अनुमति प्राप्त करनी होगी. नाबार्ड को यह अधिकार है कि वह इस वेबसाइट या इसमें निहित किसी सामग्री को हाइपरलिंक करने या उसकी फ्रेमिंग करने की अनुमति देते समय शर्तें लगाए. 
 
नाबार्ड को यह अधिकार है कि वह किसी अनधिकृत लिंक या फ्रेम को डिजेबल कर दे और लिंकों के माध्यम से या इस वेबसाइट या इसकी किसी सामग्री के माध्यम से किसी अन्य साइट पर उपलब्ध सामग्री के लिए नाबार्ड इससे जुड़े किसी भी उत्तरदायित्व का अस्वीकरण करता है.