नाबार्ड के संज्ञान में यह बात आई है कि नाबार्ड के आईडी कार्ड को छलपूर्ण ढंग से बनाया जा रहा है और नाबार्ड के नाम से धनराशि ली जा रही है. ग्रामीण महिलाओं को इस बात से आश्वस्त किया जाता है कि अगर वे उनके माध्यम से नाबार्ड के पास आवेदन करती हैं तो उन्हें 75% की सब्सिडी के साथ नाबार्ड से ऋण मिल सकता है. ऐसे छलपूर्ण व्यक्ति के झाँसे में न आए. नाबार्ड आम जनता से अपील करता है कि इस प्रकार के छलपूर्ण कृत्यों पर ध्यान न दें और ऐसे छलपूर्ण व्यक्ति के कहने पर न ही उन्हें किसी भी राशि का भुगतान करें और न ही अपने बैंक खाता विवरण साझा करें. यह सूचित किया जाता है कि नाबार्ड ऋण/अनुदान अथवा ऐसे किसी भी प्रकार के उद्देश्यों के किसी भी प्रकार की राशि नहीं लेता है. आम जनता से अनुरोध है कि इस पर सावधानी बरतें. नाबार्ड इस संबंध में किसी भी प्रकार के लागत और परिणाम के लिए जिम्मेदार नहीं होगा. सार्वजनिक नोटिस : सार्वजनिक नोटिस पशु पालन ऋण का फर्जी कार्य आदेश निवेशकों द्वारा पुट ऑप्शन का प्रयोग करना सार्वजनिक सूचना – छद्म व्यक्तियों द्वारा नाबार्ड के नाम का दुरुपयोग सार्वजनिक सूचना – ऋण मंजूर करने के बहाने नाबार्ड के नाम का दुरुपयोग जम्मू-कश्मीर की हिमायत योजना के कार्यान्वयन में नाबार्ड की कोई भूमिका नहीं है; नाबार्ड ने स्पष्ट किया संगठनों द्वारा नाबार्ड के नाम का अनधिकृत उपयोग – 09-09-2020 ग्रेट स्वान कंसल्टिंग के द्वारा नाबार्ड के नाम के अनधिकृत उपयोग पर सार्वजनिक सूचना सार्वजनिक नोटिस से संबंधित नई जानकारी सार्वजनिक नोटिस : धोखाधड़ी से संबंधित ई-मेल संगठनों द्वारा नाबार्ड के नाम का अनधिकृत उपयोग गैर सरकारी संगठनों/ अन्य एजेंसियों को विवर्जित करने के लिए मार्गनिर्देश विभिन्न प्रयोजनों के लिए नाबार्ड के नाम और लोगो का दुरुपयोग करने वाले इम्पर्सनैटर