Menu

सार्वजनिक नोटिस

नाबार्ड के संज्ञान में यह बात आई है कि नाबार्ड के आईडी कार्ड को छलपूर्ण ढंग से बनाया जा रहा है और नाबार्ड के नाम से धनराशि ली जा रही है. ग्रामीण महिलाओं को इस बात से आश्वस्त किया जाता है कि अगर वे उनके माध्यम से नाबार्ड के पास आवेदन करती हैं तो उन्हें 75% की सब्सिडी के साथ नाबार्ड से ऋण मिल सकता है. ऐसे छलपूर्ण व्यक्ति के झाँसे में न आए.
 
नाबार्ड आम जनता से अपील करता है कि इस प्रकार के छलपूर्ण कृत्यों पर ध्यान न दें और ऐसे छलपूर्ण व्यक्ति के कहने पर न ही उन्हें किसी भी राशि का भुगतान करें और न ही अपने बैंक खाता विवरण साझा करें. यह सूचित किया जाता है कि नाबार्ड ऋण/अनुदान अथवा ऐसे किसी भी प्रकार के उद्देश्यों के किसी भी प्रकार की राशि नहीं लेता है.
आम जनता से अनुरोध है कि इस पर सावधानी बरतें. नाबार्ड इस संबंध में किसी भी प्रकार के लागत और परिणाम के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
 
सार्वजनिक नोटिस :