03 सितंबर, 2024 को माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सी सुब्रमण्यम हॉल, न्यू ऑडिटोरियम, एनएएससी कॉम्प्लेक्स, पूसा, नई दिल्ली में एग्रिश्योर निधि का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी और श्री रामनाथ ठाकुर तथा नाबार्ड के अध्यक्ष श्री शाजी के वी ने भाग लिया. प्रमुख प्रतिभागियों में कृषि और किसान कल्याण विभाग (डीए एंड एफडब्ल्यू), नाबार्ड, नैबवेंचर्स, उद्भवन केंद्र (इनक्यूबेशन सेंटर), स्टार्ट-अप, निधि प्रबंधक, बैंक, वित्तीय संस्थान और उद्योग विशेषज्ञ भी शामिल थे.
नाबार्ड के अध्यक्ष श्री शाजी के वी ने मुख्य भाषण दिया जिसमें उन्होंने कृषि मूल्य श्रृंखला को बदलने में डिजिटलीकरण के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष महत्वपूर्ण होते हैं जो वर्तमान में वैश्विक औसत का लगभग आधा हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि किसानों को केवल ऋण उपलब्ध कराना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि प्रभावशाली समाधानों के साथ किसानों को सहायता प्रदान करना महत्वपूर्ण है; इसमें सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के बीच सहयोगी नवोन्मेषों को बढ़ावा देना शामिल रहता है. एग्रिश्योर का उद्देश्य कृषि समुदाय के लिए संधारणीय और प्रभावशाली तकनीकी समाधान विकसित करने में शुरुआती चरणों के नवोन्मेषकों का समर्थन करना है.
माननीय केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में किसानों को सशक्त बनाने और कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कृषि के विकास को आगे बढ़ाने में प्रौद्योगिकी और नवोन्मेषों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि कृषि राष्ट्र की रीढ़ है, और किसान इसकी सफलता का अभिन्न अंग हैं और विकसित भारत का सपना तभी साकार हो सकता है जब कृषि विकसित होगी. श्री चौहान ने स्टार्ट-अप्स को एग्रिश्योर निधि का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया और आश्वासन दिया कि एग्री-टेक उद्यमों के लिए कोई भी वित्तीय बाधा नहीं होगी, जो भारतीय कृषि के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं.
कार्यक्रम में एग्रीश्योर ग्रीनेथॉन अवार्ड्स भी शामिल थे, जो सबसे नवीन कृषि-तकनीकी विचारों का जश्न मनाने के लिए थे. एग्रीश्योर ग्रीनेथॉन जिसे 12 जुलाई 2024 को लॉन्च किया गया था, में 3200 से अधिक पंजीकरण हुए और 500 से अधिक प्रोटोटाइप/ विचारों को अंतिम रूप से प्रस्तुत किया गया. कड़ी स्क्रीनिंग और चयन के बाद, शीर्ष की अंतिम 10 टीमों ने एग्रीश्योर ग्रीनेथॉन के ग्रैंड फिनाले में भाग लिया, जो पूर्वाह्न में आयोजित किया गया था. ग्रीनसैपियो, कृषिकांती और एम्ब्रोनिक्स शीर्ष के दस फाइनलिस्टों के समूह में से शीर्ष तीन विजेताओं के रूप में उभरे, जिन्होंने ₹ 6 लाख की पुरस्कार राशि साझा की. ग्रीनेथॉन ने कृषि स्टार्टअपों को, हितधारकों के एक व्यापक नेटवर्क के लिए अपने समाधान दिखाने का एक मंच प्रदान किया.
इस आयोजन में 20 स्टाल लगाए गए थे, जिनमें से 10 स्टाल नाबार्ड समर्थित स्टार्टअपों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए लगाए गए थे. इस अवसर पर, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, भारत सरकार ने कृषि निवेश पोर्टल भी लॉन्च किया और वर्ष 2022-23 और वर्ष 2023-24 के दौरान कृषि अवसंरचना कोष योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित भी किया.
कार्यक्रम संयुक्त निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के 'धन्यवाद ज्ञापन' के साथ समाप्त हुआ.
मीडिया कक्ष"