1. आरंभ
1982 में नाबार्ड की स्थापना के समय से ही निधि और लेखा विभाग नाबार्ड के लेखा संबंधी कार्य करता था. 2008 में तत्कालीन निधि और लेखा विभाग के पुनर्गठन के बाद लेखा विभाग क्रियाशील हुआ.
2. विभाग के प्रमुख कार्य
लेखा विभाग में पाँच अनुभाग हैं:
- केंद्रीय लेखा अनुभाग
- बजट कक्ष
- कॉर्पोरेट कर अनुभाग
- मिड ऑफिस
- अनुपालना
3. इन अनुभागों के कार्यों का विवरण इस प्रकार है:
I) केंद्रीय लेखा अनुभाग
- खातों के अभिलेखन करने और बहियों के रखरखाव के लिए लेखा नीतियां/ कार्यपद्धतियां तैयार करना
- तिमाही अंतराल पर सीमित समीक्षा को समय से पूरा करने के लिए सांविधिक लेखा परीक्षकों के साथ समन्वय
- जोखिम भारित परिसंपत्ति की तुलना में पूंजी का अनुपात (सीआरएआर), अनुत्पादक आस्तियां (एनपीए) खातों/ प्रावधानन आदि की तिमाही समीक्षा करना
- छमाही वित्तीय परिणाम घोषित करना
- प्रत्येक वर्ष 31 मार्च की स्थिति के अनुसार सांविधिक लेखापरीक्षा करना
- बैंक का तुलन पत्र और लाभ और हानि खाता तैयार करना
- भारतीय लेखा मानकों (इंड एएस) के कार्यान्वयन के लिए परामर्शदाताओं के साथ समन्वय
II) बजट कक्ष
- प्रशासनिक व्ययों (राजस्व और पूंजीगत) के लिए बजट तैयार करना
- अनुमोदित बजट के समक्ष प्रशासनिक व्ययों की तिमाही अंतराल पर समीक्षा करना
III) कारपोरेट आयकर कक्ष
- कारपोरेट आयकर से संबंधित मुद्दों को देखना
- कर की लेखापरीक्षा
- वस्तु और सेवा कर से संबंधित कार्य
- कर प्राधिकारियों के साथ समन्वय
- कर से संबंधित कोर्ट मामलों में उपस्थित रहना
IV) मिड ऑफिस
- साप्ताहिक निवेश परिचालनों की समीक्षा
- विभिन्न मुच्युयल फंड और निवेश के अन्य मार्गों की रेटिंग
- वार्षिक लाभ अनुमान तैयार करना
- अंतरण मूल्य से संबंधित कार्य
- जोखिम मूल्य और अन्य वेरियबल की बैक टेस्टिंग
V) अनुपालना
- सांविधिक लेखा परीक्षकों, संगामी लेखा परीक्षकों, निदेशक मण्डल की लेखा परीक्षा समिति आदि के प्रेक्षणों पर अनुपालना प्रस्तुत करना
- भारतीय रिजर्व बैंक को आवधिक रिटर्न प्रस्तुत करना
संपर्क विवरण
श्री यू एस शेवड़े
मुख्य महाप्रबंधक
द्वितीय तल ‘ई’ विंग, सी-24
‘जी’ ब्लॉक, बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स
बांद्रा (पूर्व)
मुंबई - 4000 51
फोन: (91) 022-26530019
फैक्स: (91) 022-26530050