Menu

हमारे बारे में

प्रधान कार्यालय विभाग


प्रधान कार्यालय विभाग

विभाग का चयन करें
व्‍यवसाय पहल विभाग
केन्‍द्रीय सतर्कता विभाग
कार्पोरेट संचार विभाग
कार्पोरेट आयोजना विभाग
आर्थिक विश्लेषण और अनुसंधान विभाग (डीईएआर)
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
परिसर, सुरक्षा और अधिप्राप्ति विभाग
पुनर्वित्‍त विभाग
भंडारण एवं विपणन विभाग
सहायक संस्थाएं और कौशलपूर्ण निवेश विभाग
पर्यवेक्षण विभाग
कृषि क्षेत्र विकास विभाग
वित्‍त विभाग
मानव संसाधन प्रबंध विभाग
निरीक्षण विभाग
संस्‍थागत विकास विभाग
विधि विभाग
सूक्ष्‍म ऋण नवप्रवर्तन विभाग
कृषीत्तर क्षेत्र विकास विभाग
राजभाषा प्रभाग
वित्तीय समावेशन और बैंकिंग प्रौद्योगिकी विभाग
जोखिम प्रबंधन विभाग
सचिव विभाग
राज्‍य परियोजना विभाग
डाटा प्रबंधन विश्लेषण और व्यवसाय आसूचना विभाग
रणनीतिक आयोजना और उत्पाद नवोन्मेष विभाग
लेखा विभाग
1.  आरंभ
 
1982 में नाबार्ड की स्थापना के समय से ही निधि और लेखा विभाग (एफएडी) नाबार्ड के लेखा संबंधी कार्य करता था। 2008 मे तत्कालीन निधि और लेखा विभाग के पुनर्गठन के बाद लेखा विभाग क्रियाशील हुआ।
 
2. विभाग के प्रमुख कार्य
  
लेखा विभाग में पाँच अनुभाग हैं:
 
  • केंद्रीय लेखा अनुभाग
  • बजट सेल
  • कॉर्पोरेट टैक्स सेल
  • मिड ऑफिस
  • अनुपालन सेल
  • केंद्रीकृत रसीद अनुभाग

3. इनमें से प्रत्येक अनुभाग के कार्य इस प्रकार हैं:
 
I) केंद्रीय लेखा अनुभाग
 
  • खातों की रिकॉर्डिंग और पुस्तकों के रखरखाव के लिए लेखांकन नीतियों/प्रक्रियाओं को तैयार करना
  • त्रैमासिक अंतराल पर सीमित समीक्षा को समय पर पूरा करने के लिए सांविधिक लेखापरीक्षकों के साथ समन्वय करना।
  • जोखिम-भारित परिसंपत्ति की तुलना में पूंजी का अनुपात (सीआरएआर),गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) खातों/प्रावधानीकरण आदि की त्रैमासिक समीक्षा करना।
  • त्रेमासिक,अर्धवार्षिक एवं वार्षिक वित्तीय परिणाम घोषित करना।
  • प्रत्येक तिमाही एवं वर्ष की समाप्ति 31 मार्च को सांविधिक लेखापरीक्षा करना।
  • बैंक का तुलन-पत्र तथा लाभ-हानि खाता तैयार करना।
  • भारतीय लेखा मानको (इंडएएस) के कार्यान्वयन के लिए परामर्शदाताओं के साथ समन्वय करना।
 II) बजट सेल

  • प्रशासनिक व्ययों (राजस्व और पूंजीगत) के लिए बजट तैयार करना।
  • अनुमोदित बजट की तुलना में प्रशासनिक व्यय की त्रैमासिक अंतराल पर समीक्षा करना।

III) कॉर्पोरेट टैक्स सेल

  • नाबार्ड के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कराधान मामलों को संभालना।
  • आयकर अनुपालन: आयकर रिटर्न और ई-टीडीएस रिटर्न दाखिल करना।
  • जीएसटी अनुपालन: मासिक जीएसटी रिटर्न दाखिल करना।
  • आयकर और जीएसटी कानूनों के तहत लेखापरीक्षा का संचालन।
  • आयकर और जीएसटी अधिकारियों के साथ समन्वय।
  • कराधान मामलों से संबंधित अदालती मामलों में भाग लेना।
IV) अनुपालन

  • वैधानिक लेखा परीक्षकों, समवर्ती लेखा परीक्षकों, बोर्ड की लेखा परीक्षा समिति आदि की टिप्पणियों का अनुपालन प्रस्तुत करना।
  • आरबीआई को समय-समय पर रिटर्न जमा करना।

V) केंद्रीकृत प्राप्तियां वर्टिकल

  • ऋण की अदायगी, ब्याज के भुगतान और अन्य बकाया राशि आदि के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों / ग्राहकों के साथ मांग सृजन और अनुवर्ती कार्रवाई।
  • ऋण और प्रशासनिक प्राप्तियों का केंद्रीकृत लेखा।
  • अतिदेय रिपोर्टों की निगरानी।
  • छमाही आधार पर ग्राहकों से बैलेंस कन्फर्मेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करना।
  • भुगतान और प्राप्तियों के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ संपर्क करना।
 
संपर्क विवरण
 
श्री आलोक सी. जेना
 मुख्य महाप्रबंधक
 द्वितीय तल ‘ई’ विंग, सी-24 
‘जी’ ब्लॉक, बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स
बांद्रा (पूर्व)
मुंबई - 4000 51
फोन: (91) 022-26530019
फैक्स: (91) 022-26530050
ईमेल: ad@nabard.org