Menu

सूचना केन्द्र

आरटीआई - धारा 4 (1) (ख)


आरटीआई - धारा 4 (1) (ख)

विभाग का चयन करें
लेखा विभाग
व्‍यवसाय पहल विभाग
कार्पोरेट संचार विभाग
कारपोरेट आयोजना विभाग
केन्‍द्रीय सतर्कता विभाग
आर्थिक विश्लेषण और अनुसंधान विभाग
वित्तीय समावेशन और बैंकिंग प्रौद्योगिकी विभाग
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
परिसर, सुरक्षा और अधिप्राप्ति विभाग
पुनर्वित्त विभाग
भंडारण और विपणन विभाग
सहायक संस्थाएं और कौशलपूर्ण निवेश विभाग
पर्यवेक्षण विभाग
कृषि क्षेत्र विकास विभाग
वित्त विभाग
निरीक्षण विभाग
विधि विभाग
सूक्ष्म ऋण नवप्रवर्तन विभाग
राजभाषा प्रभाग
जोखिम प्रबंधन विभाग
सचिव विभाग
कृषीत्तर क्षेत्र विकास विभाग
राज्‍य परियोजना विभाग
रणनीतिक आयोजना और उत्पाद नवोन्मेष विभाग
Human Resource Management Department

सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 4(1) (ख) के अंतर्गत प्रकाशित करने के लिए आवश्यक सूचना

क्रम सं. विवरण सूचना
(i) संगठन और उसके कार्यों और दायित्वों का विवरण मानव संसाधन प्रबंधन विभाग
नाबार्ड, 
प्रधान कार्यालय, 
मुंबई
6ठी मंज़िल, सी-24, 'जी' ब्लॉक
बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा (पूर्व)
मुंबई 400051
टेलीफोन: (91) 022-26524748

ई-मेल: hrmd@nabard.org
 
कार्य और दायित्व: 
निम्नलिखित के संबंध में मानव संसाधन संबंधी नीतियों को तैयार करना और उनका कार्यान्वयन करना:
  • भर्ती
  • तैनाती
  • कार्यनिष्पादन और क्षमता का मूल्यांकन
  • कैरियर में प्रगति
  • औद्योगिक संबंध
  • सेवानिवृत्ति और स्वैच्छिक पदत्याग
  • गतिशीलता (स्थानांतरण/ रोटेशन)
  • पारिश्रमिक और पारितोषिक
  • स्टाफ कल्याण
  • प्रशिक्षण और कौशल उन्नयन
  • स्टाफ प्रशासन
(ii) अधिकारियों और कार्मिकों की शक्तियाँ और दायित्व
(iii) पर्यवेक्षण और जवाबदेही के चैनलों सहित निर्णय लेने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया निर्णय लेने की सामूहिक प्रक्रिया.
(iv) विभाग द्वारा अपने कार्य निष्पादन के लिए निर्धारित किए गए मानदंड
(v) विभाग द्वारा अथवा इसके नियंत्रण के अंतर्गत रखे गए अथवा इसके कार्मिकों द्वारा कार्य निष्पादन के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले नियम, नियमावलियां, अनुदेश, मैनुअल और अभिलेख
(vi)
  • उनके द्वारा रखे जाने वाले अथवा उनके नियंत्रण में रखे दस्तावेज़ों के संवर्गों का विवरण
(vii) नीति निर्माण अथवा इनके कार्यान्वयन के संबंध में लोक प्रतिनिधियों के साथ अथवा उनके परामर्श हेतु किसी भी मौजूदा व्यवस्था का विवरण.  लागू नहीं
(viii) निदेशक मंडल, परिषदों, समितियों के विवरण जिसमें दो या दो से अधिक व्यक्ति हों, जिसे इसके भाग के रूप में अथवा परामर्श के उद्देश्य के लिए गठित किया गया है और क्या उन बोर्ड, परिषदों तथा समितियों और अन्य निकायों की बैठकों में आम नागरिकों की भागीदारी होती है अथवा इन बैठकों के कार्यवृत्त आम नागरिकों के लिए उपलब्ध हैं?
लागू नहीं
(ix) अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए निर्देशिका अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए निर्देशिका
(x) इसके विनियमों के अनुसार प्रदान की जाने वाली क्षतिपूर्ति की व्यवस्था सहित इसके प्रत्येक अधिकारी और कार्मिक द्वारा प्राप्त मासिक पारिश्रमिक यहाँ क्लिक करें
(xi) सभी योजनाओं के विवरणों को इंगित करते हुए इसकी प्रत्येक एजेंसी को आबंटित बजट, प्रस्तावित व्ययों और जारी किए गए संवितरणों पर रिपोर्टें लागू नहीं
(xii) आबंटित धनराशियों सहित सब्सिडी कार्यक्रमों के निष्पादन का तरीका और ऐसे कार्यक्रमों के लाभार्थियों का विवरण लागू नहीं
(xiii) रियायत, परमिट प्राप्त करने वाले का विवरण अथवा संस्था द्वारा प्रदान किए गए प्राधिकारों का विवरण लागू नहीं
(xiv) इसके पास इलेक्ट्रोनिक रूप में उपलब्ध या रखी गई सूचना संबंधित विवरण ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एचआरएमएस)
(xv) पुस्तकालय अथवा अध्ययन कक्ष, अगर सार्वजनिक उपयोग के लिए बनाया गया है, के कार्य-समय सहित, सूचना प्राप्त करने के लिए नागरिकों को उपलब्ध सुविधाओं का विवरण जानकारी पब्लिक डोमेन: www.nabard.org   पर उपलब्ध है.
(xvi) जनसूचना अधिकारियों के नाम, पदनाम और अन्य विवरण
नीचे दिए गए लिंक पर उपलब्ध है:
यहाँ क्लिक करें
 
(xvii) यथा निर्धारित अन्य जानकारी जो प्रत्येक वर्ष अपडेट करके अपलोड की जाती है. लागू नहीं
\