नवोन्मेष
ग्रामीण क्षेत्रों में कर्इ नवोन्मेषों का हमारा गौरवशाली इतिहास है. इन नवोन्मेषों ने ग्रामीण क्षेत्रों में परिवर्तन लाए हैं. चाहे वह जिला स्तर पर अपने तरह का एकल व्यक्ति कार्यालय हो या किसान क्रेडिट कार्ड की सफल डिजाइनिंग हो या भारत-विशिष्ट सूक्ष्म वित्त नवोन्मेष हों या प्राकृतिक संसाधन और आजीविका प्रबंधन के मॉडल हों. हमारा यह मानना है कि नवोन्मेष केवल वरिष्ठ नेतृत्व की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि हमारी संस्था का सिद्धांत है. दूसरे शब्दों में, कहा जाए तो हम हमेशा ग्रामीण विकास के लिए नए दृष्टिकोणों की खोज करने में अग्रणी होते हैं.