Menu

सूचना केंद्र

सूचना का अधिकार

अधिनियम 4 (1) ख

अधिनियम 4 (1) ख

सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 4 (1) (ख) अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत नाबार्ड ने अपनी वेबसाइट में निम्नलिखित विभिन्न विषयों के तहत विभाग-वार सूचना प्रदान की है. ( www.nabard.org)

धारा 4 (1) (ख) उप धारा (v)

धारा 4 (1) (ख) उप धारा (एक्सवी)

पुस्तकालय की सुविधा

प्रधान कार्यालय में नाबार्ड पुस्तकालय सुबह 9:45 से शाम 5 बजे तक खुला रहता है. यद्यपि, यह पुस्तकालय नाबार्ड के स्टाफ सदस्यों के लिए है, तथापि यह पुस्तकालय चयनात्मक आधार पर शिक्षाविदों, छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए भी खुला है.

नाबार्ड से जानकारी प्राप्त करना

नाबार्ड ने अपनी योजनाओं, पहलों और नीतियों का विवरण सार्वजनिक डोमेन में रखा है जो नाबार्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

( www.nabard.org)