वेबसाइट पोर्टल का पता: www.nabventures.in
नैबवेंचर्स लिमिटेड पूर्णत: नाबार्ड के स्वामित्व में स्थित उसकी सहायक संस्था है,
जिसे अप्रैल 2018 में एक सार्वजनिक संस्था के रूप में वैकल्पिक निवेश निधियों का
प्रबंधन करने के लिए स्थापित किया गया था.
नैबवेंचर्स लिमिटेड निम्नलिखित दो निधियों के लिए निवेश प्रबंधक के रूप में कार्य कर
रहा है.
1. नैबवेंचर्स निधि I योजना I
नैबवेंचर्स, निधि I योजना I एक वेंचर ग्रोथ इक्विटी फंड है जो कृषि, खाद्य, ग्रामीण
व्यवसायों, और कृषि/ग्रामीण वित्तीय सेवाओं में प्रारंभिक से मध्य चरण में निवेश
करता है. इस निधि का उद्देश्य उद्योगों में परिवर्तन को प्रेरित करना है. इसमें
रणनीतिक और परिचालनात्मक दृष्टिकोण, पेशेंट पूंजी, और नाबार्ड के व्यापक नेटवर्क तक
पहुँच प्रदान करना शामिल है. नैबवेंचर्स, निधि I योजना I, सेबी - पंजीकृत
क्लोज-एंडेड श्रेणी II वैकल्पिक निवेश निधि (एआईएफ़) है, जिसका कॉर्पस 598 करोड़
रुपये है.
2. एग्रीश्योर – स्टार्ट अप्स और ग्रामीण उद्यमों हेतु कृषि निधि
एग्रीश्योर, एक सेबी - पंजीकृत श्रेणी II वैकल्पिक निवेश निधि है, जिसे कृषि और
ग्रामीण स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र में नवाचार, प्रौद्योगिकी-संचालित,
उच्च-जोखिम, उच्च-प्रभाव गतिविधियों की सहायता करने के लिए स्थापित किया गया है. इस
निधि हेतु प्रायोजक एजेंसियां कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार और
नाबार्ड हैं. इस निधि का कुल कॉर्पस ₹750 करोड़ है, जिसमें से ₹250 करोड़ का योगदान
भारत सरकार द्वारा तथा ₹250 करोड़ का योगदान नाबार्ड द्वारा किया जाता है. शेष ₹250
करोड़ अन्य संस्थाओं से जुटाए जाएंगे.
एग्रीश्योर निधि के अंतर्गत दो योजनाएँ हैं :
i. एग्रीश्योर – एफओएफ योजना:
यह योजना वैकल्पिक निवेश निधियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने पर केन्द्रित है
ताकि प्राथमिक क्षेत्रों के स्टार्ट-अप्स (भारत सरकार द्वारा परिभाषित) में निवेश
किया जा सके. इस निधि के अंतर्गत योजना का कुल कॉर्पस ₹450 करोड़ है.
ii. एग्रीश्योर – डायरेक्ट योजना:
इस योजना का उद्देश्य कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों से उत्पन्न होने वाले अवसरों पर
केन्द्रित प्रारंभिक चरण के स्टार्टप्स में निवेश करना है. इसका मुख्य उद्देश्य ऐसे
प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप्स में निवेश करना है जो भारत के कृषि और ग्रामीण
क्षेत्रों में चुनौतियों का समाधान और अवसर प्रदान करते हैं. इस निधि के अंतर्गत
योजना का कुल कॉर्पस ₹300 करोड़ है.
संपर्क विवरण:
श्री विकास भट्ट
प्रबंध निदेशक
दूसरी मंजिल, 'ए' विंग
सी-24, ‘जी’ ब्लॉक
बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा (पूर्व)
मुंबई - 400051
संपर्क नं.: 022-26539032
ई-मेल: nabventure@nabard.org