श्री विनोद कुमार सुमन, उत्तराखंड कैडर से 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से प्राचीन इतिहास में स्नातक डिग्री और लखनऊ विश्वविद्यालय से लोक प्रशासन में डिप्लोमा प्राप्त किया है।
वर्तमान में श्री सुमन, उत्तराखंड सरकार में सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण एवं संपदा विभाग के पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले वे उत्तराखंड सरकार में सचिव, सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन, शहरी विकास और प्रोटोकॉल अधिकारी थे। उन्होंने अल्मोड़ा, चामोली और नैनीताल जिलों में जिला मजिस्ट्रेट तथा अन्य विभागों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है।