Menu

निदेशक मंडल

श्री पी. वी. एस. सूर्यकुमार

श्री पी. वी. एस. सूर्यकुमार ने 1986 नाबार्ड में कार्यग्रहण किया और विविध प्रकार के कार्य किए: परियोजनाओं का मूल्यांकन, निधीयन और अनुप्रवर्तन; विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों, प्रशिक्षणों प्रशिक्षण, नीति,  पक्षपोषण और संचार के प्रमुख के रूप में कार्य किया और उन्हें कार्यान्वित किया. उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों - मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली और कर्नाटक में कार्य किया है. 
 
शैक्षणिक दृष्टि से उन्होंने 1986 में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली से पादप आनुवंशिकी में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की. वे राष्ट्रमंडल के अध्येता हैं और उन्होंने 2010 में स्टाफर्डशायर विश्वविद्यालय,  स्ट्रोक-ऑन-ट्रेंट, यूके से संधारणीय विकास में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है. 2001 में उन्होंने भारतीय प्रबंध संस्थान, अहमदाबाद मं  25वें प्रबंध शिक्षा कार्यक्रम में भाग लिया था. 
 
वे भारतीय बैंकिंग और वित्त संस्थान के एसोसिएट हैं. 
 
उन्होंने प्रकरण-लेखन किया है, नीतिगत मामलों पर अखबारों में लिखा है और प्रकरणों तथा संधारणीय कृषि पर उनकी दो पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं.