Menu

निदेशक मंडल

डॉ. ऊर्विश शाह

वर्ष 1979 में जन्मे, डाक्टर ऊर्विश शाह वाणिज्य में परास्तानक (एम.काम) तथा विदेशी विनियमन में पी.एच.डी है!

डा. ऊर्विश शाह वर्ष 2015 से 2017 तक गुजरात अर्बन कंपनी लि. में निदेशक और 2014 से 2018 तक राष्ट्रिय रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी की वित्त समिति के सदस्य रहे है तथा वर्तमान में नवकार संस्थान में निदेशक पद पर कार्यरत है!

उन्हे परामर्श कार्य तथा अभ्यास के क्षेत्र का बृहद अनुभव है! उन्होने विभिन्न उच्च प्रोफ़ाइल वाले ग्राहकों को गत वर्षो में, सफलतापूर्वक, दक्षतापूर्ण परामर्श प्रदान की है! अध्यापन तथा अनुसंधान के क्षेत्र में भी उनकी अभिरुचि है! उन्होने विध्यार्थियों के लिए आडिट विषय पर 02 पुस्तके लिखी है, जो की राष्ट्रीय स्तर पर प्रचलित है!