श्री मनोज आहूजा, ओडिशा कैडर के 1990-बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने थापर इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पटियाला से बीई (मैके) डिग्री, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से एमबीए और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए से लोक प्रशासन (इंटरनेशनल डेवलपमेंट) में मास्टर्स डिग्री हासिल की है. श्री आहूजा जी ने कई प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किए हैं और शोध पत्रों पर कार्य किया है. वह बहुत अनुभवी और प्रोफेशनल अधिकारी हैं.
भारत सरकार में सचिव, कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग का पद ग्रहण करने से पूर्व श्री मनोज आहूजा ने संयुक्त निदेशक के रूप में कार्मिक प्रशिक्षण/ कार्मिक और सामान्य प्रशासन और आयुक्त तथा सचिव के रूप में इस्पात और खान, खेल और युवा सेवाएं जैसे कई विभागों को संभाला है. अपनी वर्तमान पोस्टिंग से पहले वह भारत सरकार के सचिव के पद पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, शिक्षा मंत्रालय के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे.