Menu

निदेशक मंडल

डॉ एम. पी. तन्गिराला

डॉ एम. पी. तन्गिराला भारतीय डाक और दूरसंचार लेखा और वित्त सेवा, के 1990 बैच के अधिकारी हैं. वे कॉलेज ऑफ इंजीन्यरिंग, गिंडी से स्नातक की डिग्री तथा इंडियन इंस्टीट्यूट’ ऑफ मैनेजमेंट, कोलकाता से पीजीडीएम की डिग्री प्राप्त करने के बाद सिविल सेवा में शामिल हुए.

उन्होंने दूरसंचार विभाग, भारत सरकार में राजस्व बीमा, वित्तीय परामर्श, सतर्कता, प्रशिक्षण और लाइसेंसिंग फ़ाइनेंस क्षेत्रों में कार्य किया है और उन्होंने दूरसंचार क्षेत्र के नियामक, ट्राई में दो कार्यकालों में वित्तीय और आर्थिक विश्लेषण के क्षेत्र में, पहले निदेशक और बाद में परामर्शदाता के रूप में कार्य किया है. उन्होंने भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई), हैदराबाद के कार्यपालक निदेशक के रूप में भी कार्य किया है. वे बीएसएनएल में सरकार द्वारा नामित निदेशक रह चुके हैं और आईआरडीएआई में उनके कार्यकाल के दौरान इंश्योरेन्स इन्फॉर्मेशन ब्यूरो तथा इंस्टीट्यूट ऑफ इंश्योरेन्स एंड रिस्क मैनेजमेंट के बोर्ड में रह चुके हैं. उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग में भी, पुनः दो कार्यकाल के लिए काम किया है. उन्होंने ओस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद से विधि (लॉ) में स्नातक और पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से एम.फिल और सेंटर फॉर लॉ एंड गवर्नेंस, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से भारतीय दूरसंचार सेवा क्षेत्र में इंस्टीट्यूशनल आस्पेक्ट्स ऑफ रेगुलेटरी गवर्नेंस नामक थीसिस पर पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है. वे वर्तमान में, भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवाएँ विभाग के अतिरिक्त सचिव है.